lalkaarnaa meaning in hindi

ललकारना

  • स्रोत - हिंदी

ललकारना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • युद्ध के लिये उच्च स्वर से आह्वान करना, लड़ने के लिये तैयार होकर विपक्षी से पुकारकर कहना कि हिम्मत हो, तो आ लड़, प्रचारण, हाँक लगना, जैसे,—युद्ध के लिये सुग्रीव ने बालि को ललकारा
  • किसी पर आक्रमण करने के लिये किसी को पुकारकर उत्साहित करना, लड़ने के लिये उकसाना या बढ़ावा देना, जैसे,—तुम्हारे ललकारने से ही उसकी हिम्मत बढ़ी

अन्य भारतीय भाषाओं में ललकारना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वंगारना - ਵੰਗਾਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

ललकारवुं - લલકારવું

पडकारवुं - પડકારવું

उर्दू अर्थ :

ललकारना - للکارنا

कोंकणी अर्थ :

ललकारप

ललकारना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा