ललना

ललना के अर्थ :

ललना के बुंदेली अर्थ

  • दे. ललन

ललना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a woman

ललना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाँस को नली
  • स्त्री , कामिनी
  • जिह्वा , जीभ
  • एक वर्णवुत्त जिसके प्रत्येक चरण में भगण, मगण और दो सगण होते हैं

    उदाहरण
    . डारत ही सोए सुथरे पलना । चारिउ भैया री सुघरी ललना ।

  • विला- सिनी यो कामुक औरत , स्वैरिणी (को॰)

ललना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री, जीभ, कामिनी

ललना के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री, कामिनी

ललना के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • स्त्री , नारी; काम कला में प्रवीण महिला

    उदाहरण
    . उन दोउन की मनसा मन सी नित होत नई ललना ललकै।

ललना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (ललन) पुत्र, बेटा

ललना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नारी

Noun

  • woman, lady.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा