लमेरा

लमेरा के अर्थ :

लमेरा के मगही अर्थ

  • खेत में झड़े बीज का मौसम में उगा पौधा; पके पौधे से गिरा दाना जो स्वयं समय पर उग जाता है, दे.'झरंगा'

लमेरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धान के साथ उगा हुआ वह पौधा जिसमें अन्न न पैदा हो; व्यर्थ की वस्तु; संतान जो असली पिता से न हुई हो

लमेरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसे पौध जो बिना बीज बोये अपने आप उग आये हों

लमेरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वयं उगनेवाला पौधा;

    उदाहरण
    . लमेरा लफरता।

Noun, Masculine

  • self-generating plant.

लमेरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक धान

Noun

  • a rice.

लमेरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा