lampaT meaning in bagheli
लंपट के बघेली अर्थ
विशेषण
- अंकुशबिहीन, अवारा, तोड़- फोड़ करने वाला, लोफड़
लंपट के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- lewd, wanton, lascivious (person)
- unchaste
लंपट के हिंदी अर्थ
लिंपट
संस्कृत ; विशेषण
-
व्यभिचारी, विषयी, कामी, कामुक, स्वेच्छाचारी, स्वैरी
उदाहरण
. लोभी लंपट लोलुप चारा । जो ताकहिं पर धन पर दारा । - जिसमें कामवासना हो
- जो कामुक होने के कारण जगह जगह व्यभिचार करता फिरता हो
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- स्त्री का उपपति, यार
- काम वासना में अत्यधिक लिप्त रहने वाला व्यक्ति
- कामी या व्यभिचारी व्यक्ति
लंपट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलंपट के अवधी अर्थ
विशेषण
- दुश्चरित्र
लंपट के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- कामी, विषयी
संज्ञा, पुल्लिंग
- कामी पुरुष
लंपट के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- कामी, विषयी, कुकर्मी
लंपट के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- कामुक, कामी; कामी पुरुष
Adjective
- licentious, depraved.
लंपट के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- कामी, लुच्चा
- कामी, लुच्चा
लंपट के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
व्यभिचारी , कामी , विषयी
उदाहरण
. मदिरा को सुचि कहा, नीच को बचन कहा, लंपट को सोच कहा, स्यार की ।
लंपट के मगही अर्थ
हिंदी
- शोहदा, व्यभिचारी, विषय वासना में लिप्त रहनेवाला, छिनार, चरित्रहीन
लंपट के मैथिली अर्थ
विशेषण
- छिनार, कामुक
Adjective
- (person) wanton, dissolute, lascivious, lecherous.
लंपट के मालवी अर्थ
विशेषण
- कामुक।
अन्य भारतीय भाषाओं में लंपट के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
विशई - ਵਿਸ਼ਈ
कामी बदकार - ਕਾਮੀ ਬਦਕਾਰ
गुजराती अर्थ :
लंपट - લંપટ
कामी - કામી
व्यभिचारी - વ્યભિચારી
उर्दू अर्थ :
बदकार - بدکار
कोंकणी अर्थ :
लंपट
लंपट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा