लङड़ी

लङड़ी के अर्थ :

लङड़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुश्ती का एक पेंच

लङड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a leg-trick

लङड़ी के हिंदी अर्थ

लँगड़ी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का छंद

    उदाहरण
    . साजै आलै अवज, म, तोहि प्रकाश चहुँ ओर । सब तिथि निशि में अतिथि सी राको करया अंजीर ।

  • कुश्ती का एक दाँव, जिसमें विरोधी की टाँगों को फँसाकर उसे गिराया जाता है
  • ज़मीन पर चौकोर ख़ाने बनाकर केवल एक टाँग पर उछलकर खेला जाने वाला खेल; पहल-दूज; स्टापू

हिंदी ; विशेषण

  • बली, बलवान्, जीरावर

फ़ारसी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • लँगड़ा का स्त्री रूप

लङड़ी के अंगिका अर्थ

लंगड़ी

विशेषण

  • वह स्त्री जिसके पैर टूट गये हो

लङड़ी के कन्नौजी अर्थ

लँगड़ी

  • जिसका एक पैर खराब हो या न हो

लङड़ी के कुमाउँनी अर्थ

लंगड़ि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पाँव मे फँमा- कर गिराना

लङड़ी के गढ़वाली अर्थ

लंगड़ि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर फँसाकर गिराने की युक्ति

Noun, Feminine

  • an act of knocking down by entangling legs, a leg-trick.

लङड़ी के बुंदेली अर्थ

लंगड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का खेल जो एक पैर से खेला जाता है, वि दे. लँगड़ी

लङड़ी के मगही अर्थ

लंगड़ी

विशेषण

  • लगड़ाने वाली या बिना पाँव की स्त्री

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा