लंघन

लंघन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लंघन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कड़ाका , फाका , उपवास , अनशन

लंघन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • going without meals, forcible or imposed fast/fasting
  • transgressing, crossing

लंघन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपवास, अनाहार, फाका, कुछ न खाना

    उदाहरण
    . जिन नैनर को है सही मोहन रूप अहार । तिनकौ वैद बतावहीं लंघन को उपचार । . धाम धाम माँगै भीख लंघन सुनाई है ।

  • लाँघने की क्रिया, डाँकना
  • उल्लंघन करना; अतिक्रमण
  • घोड़े की एक चाल जिसमें वह बहुत तेज चलता है
  • वह उपाय जिसमें किसी काम में लाघव या सुभोता हो
  • संभोग, संप्रयोग
  • ऐसा उपाय जिससे कोई काम जल्दी तथा सुभीते से होता हो

    उदाहरण
    . पैसे वालों को रिश्वत देना सबसे सुलभ लंघन लगता है ।

  • किसी कारणवश भूखे रहने की क्रिया

    उदाहरण
    . जठराग्नि रोगों में लंघन असरदार होता है ।

  • घोड़े की एक प्रकार की चाल

    उदाहरण
    . घोड़े के लंघन से घुड़सवार गिर पड़ा ।

  • लांघने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . कैदखाने की ऊँची दीवारें भी कैदियों के लंघन को रोक नहीं पाती हैं ।

  • अपने कार्य, अधिकार क्षेत्र आदि की सीमा पार करके ऐसी जगह पहुँचने की क्रिया, जहाँ जाना या रहना अनुचित, मर्यादा-विरुद्ध या अवैध हो

लंघन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लंघन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • एक प्रकार का कंठ में घाव या दर्द होने का भाव

लंघन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपवास, अनाहार. 2. लाँघना. 3. अतिक्रमण करना

    उदाहरण
    . जुरु, जाचक अउ पाहुना चौथो माँगनहार लंघन चारि कराइ दे फेरि न आबइँ द्वार

लंघन के गढ़वाली अर्थ

लंघण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाहार|

  • अनाहार |

Noun, Masculine

  • without meals.

  • without food.

लंघन के बघेली अर्थ

लन्घन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बी बीमारी के कारण दाना-पानी का छूटना

लंघन के बुंदेली अर्थ

लँघन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपवास, व्रत
  • उपवास, व्रत

लंघन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (लघन) उपवास, भोजन न करने का वत; फाका, अनाहार, भोजन न मिलने पर भूखा रहने की दशा; लांधने की क्रिया या भाव; सीमा से बाहर जाना; उल्लंघन, अतिक्रमण; सांढ-भैंसा आदि के मैथुन की क्रिया; लांघ; किसी वस्तु के ऊपर से खाई में गुजर जाने की क्रिया; प्रेतबाधा

लंघन के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाँघने की क्रिया, उपवास, फाका।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा