लपक

लपक के अर्थ :

लपक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्वाला, लपट, लौ, अग्नि- शिखा
  • चमक, कांति, लपलपाहट, जैसे,— बिजली को लपक से आँखें चौंधिया गई
  • लौ या लपट की तरह निकलने या चलने की तेजी, वेग
  • चलने का वेग, झपर, फुरती

लपक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लपक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • addiction (to grab advantage)
  • flash, flame
  • gusto, swiftness

लपक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्वाला, लपट

लपक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपट, लौ

लपक के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बीच में बोलने की आदत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी शब्द या मुहावरे को बार-बार कहने का अभ्यास

लपक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • तुरंत दोड़ पड़ना, तेजो से क्लना; लहकना , चमकना

लपक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वेग, तेज चाल, लपलपाइट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा