लपट

लपट के अर्थ :

लपट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्वाला, आग की लपट

Noun, Feminine

  • flame,blaze.

लपट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a flame
  • blaze
  • heat wave
  • a blast of fragrance

लपट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग के दहकने से उठा हुआ जलती वायु का स्तूप , अग्नि- शिखा , ज्वाला , आग की लौ

    उदाहरण
    . इंद्रजाल कदर्प को कहै कहा मतिराम । आगि लपट वर्षा करै ताप घरै घनस्याम ।

  • तपी हुई वायु , हवा म फली हुइ गरमी , आँच , क्रि॰ प्र॰—आना , लगना
  • किसी प्रकार का गंध से भरा हुआ वायु का झोका , जैसे,— क्या अच्छी गुलाब की लपट आ रही है
  • गंध , महक , झझंक , बू

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभू को बानक देखे गोपा टारे न टरत निपट आवै सोंधें की लपट ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'लिपट'

लपट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्नि की ज्वाला, वायु में फैली हुई गरमी, ग्रंथ

लपट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग की लौ. 2. तपी हुई हवा, लू

लपट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गीष्म ऋतु में दोपहर में चलने वाली गर्म हवा, लू!

लपट के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • सटना, लिपटना, आलिंगन करना, उलझना ; लिप्त होना

स्त्रीलिंग

  • ज्वाला , लौ , अग्निशिखा

    उदाहरण
    . लपट ज्वाला जाल माल दहूँ दिसि धूम अकुलाने पहिचाने कौन काहि रे ।

  • चमक ; सुगंध

लपट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • आग की लौ, गर्म हवा; लिपटना, आलिंगन

लपट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ज्वाला, धधरा
  • लपेट

Noun

  • blaze, glow, scorching heat, flame.
  • entanglement. Cf लाइ-लपट।

लपट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • आग की लौ, अग्नि शिखा, लिपटना।

अन्य भारतीय भाषाओं में लपट के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लपट - لپٹ

लौ - لو

पंजाबी अर्थ :

लोट - ਲੋਟ

गुजराती अर्थ :

ज्वाळा - જ્વાળા

कोंकणी अर्थ :

ज्वाळा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा