lapeT meaning in english
लपेट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a fold, twist
- winding, turn
- ambiguity
- involvement, embroilment
- striking range
लपेट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लपेटने की क्रिया या भाव
- किसी सूत, डोरी या कपड़े की सी वस्तु को दुसरी वस्तु की परीधि से लपेटने या बाधने की स्थिति , बंधन का चक्कर , घुमाव , फेरा , जैसे, —कई लपेट बाँधोगे, तब मजबूत होगा
-
बंधी हुई कठरी में कपड़े की तह की मोड़
उदाहरण
. खोलिकै लपेट मध्य संपुट निहारि कौड़ा, समुझि विचारे हारै, मत में न आयो है । - ऐंठन , बल , मरोड़
- किसी लंबी वस्तु की मोटाई के चारो ओर का विस्तार , घेरा , परिधि , जैसे,— (क) इस खभे की लपटे ३ फुट है , (ख) इस पेड़ के तने की लपेट ५ फुट है
-
उलझन , फँसाव , जाल या चक्कर , जैसे,— तुम उसकी बातों की लपेट में पड़ गए
उदाहरण
. आए इश्क लपेट में लागो चसम चपेट । -
कुश्ती का एक पेच
विशेष
. जब दोनों लड़नेवाले एक दूसरे की बगल से सिर निकालते है और कमर को दोनों हाथों से पकड़कर भीतर अडानी टाँग से लपैटते हैं, तब उसे लपेट कहते हैं । -
पकड़ , बंधन
उदाहरण
. बानर भालु लपेटनि मारत तब ह्वै है पछितायो ।
लपेट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलपेट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलपेट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फॅसाव, चक्कर, पकड़, बन्धन, उलझन, ऐंठन, मरोड़
लपेट के अवधी अर्थ
- चक्कर
लपेट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लपेटने की क्रिया, घुमाव, फेरा. 2. बल, ऐंठन
लपेट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लपेटने की क्रिया; आवरण; आवृत्ति का क्रम, फेरा, बन्धन
Noun, Feminine
- covering, wrapping, winding.
लपेट के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बेठन , वेष्टन , ढक्कन
पुल्लिंग
- चक्कर , फँसाव , जाल , उलझन
लपेट के मगही अर्थ
संज्ञा
- लपेटने की क्रिया या भाव; बंधन, न जकड़न, मरोड़; घेरा, चक्कर, पकड़, चपेट
लपेट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वेष्टन, भत्ता, फेरा
- जाल, परिधि, लागि, फन्दा
Noun
- winding.
- clutch; entanglement, trap.
लपेट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा