लपेटन

लपेटन के अर्थ :

लपेटन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बेठन , बाँधने का कपड़ा
  • लपेट, फेरा , ऐंठन , मरोड़; उलझन , फसाव

लपेटन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • folding, winding
  • a wrapper, cover

लपेटन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपेटने के फल-स्वरूप पड़ने वाला फेरा या बल, लपेटने की क्रया या भाव, लपेट
  • फेरा, बल
  • ऐंठन, मरोड
  • उलझन, फँसाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लपेटने वाली वस्तु, वह जो चारों ओर सटकर घेर ले
  • वह वस्तु जिसे किसी वस्तु के चारो ओर घुमा घुमाकर बाँधें
  • वह कपड़ा जिसे किसी वस्तु के चोरों ओर घुमाकर बाँधें, बाँधने का कपड़ा, वेष्टन, वेठन
  • पैरों में उलझनेवाली वस्तु, जैसे,— रस्सी का टुकड़ा, (पालकी में कहारों का प्रयोग)

    उदाहरण
    . काँट कुराय लपेटन लोटन ठाँवहिं ठाँव बझाऊ रे ।

  • वह लकड़ी जिसपर जुलाहे बुनकर तैयार कपड़ा लपेटते हैं, तूर, वेलन

लपेटन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपेट, ऐंठन, मरोड़, फॅसाव

लपेटन के गढ़वाली अर्थ

लपेटण, लपेटणो, लपेटणू, लपेटणु

क्रिया

  • घेरा देकर बाँधना, समेटना; किसी वस्तु को किसी वस्तु पर चारों ओर घुमाते हुए उस पर जमाना या बैठाना, आवृत्त करना

verb

  • to wrap; to roll, to pack.

लपेटन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपेट, घुमावा, फेरा, उलझन, ऐंठन

लपेटन के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (लपेट) दे. 'लपेट', जिसमें अथवा जिससे लपेटा जाय; बस्ता आदि बाँधने का कपड़ा

लपेटन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लपेटबाक बख/डोरी आदि

Noun

  • thing to be wrapped/winded with.

लपेटन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा