laplapaanaa meaning in hindi

लपलपाना

लपलपाना के अर्थ :

लपलपाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी लंबी कोमल वस्तु का इधर-उधर हिलना-डुलना; लपना; लपकना, जैसे- जीभ का लपलपाना, आग की लपटों का लपलपाना
  • तलवार का चमकना
  • बेंत यां लचीली छड़ी, टहनी आदि का एक छोर पकड़कर जोर से हिलाए जाने से इधर उधर झुकना , झोंक के साथ इधर उधर लचना या लपना , जैसे— बेत का लपलपाना
  • किसी लबी कोमल वस्तु का इधर उधर हिलना डोलना या किसी वस्तु के अंदर से बार बार निकलता , जैसे,—साँप की जीभ लपलपाती है
  • छुरी, तलवार आदि का चमकना , झलकना

सकर्मक क्रिया

  • बेंत या लचीली छड़, टहनी आदि का एक छोर पकड़कर जोर से इधर उधर झुकाना या झोंका देना, झोंक के साथ इधर उधर लचाना, फटकारना, लपाना, जैसे,— मारने के लिये बेंत लपलपाना
  • किसी लंबी नरम चीज को इधर उधर हिलाना ड़ुलाना या किसी वस्तु के अंदर से बार बार निकालना, जैसे,— साँप जीभ लपलपाता है
  • छुरी, तलवार आदि को निकालकर चमकाना, चमचमाना

लपलपाना से संबंधित मुहावरे

लपलपाना के बुंदेली अर्थ

क्रिया, अव्यय

  • लपना और बार-बार लचकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा