लपसी

लपसी के अर्थ :

लपसी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक तीमन

Noun

  • a vegetable dish.

लपसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a glutinous substance
  • porridge, a kind of हलुआ comparatively less thickened and containing lesser amount of ghee

लपसी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भुने हुए आटे में चीनी का शरबत डालकर पकाई हुई बहुत गाढ़ी लेई जो खाई जाती है, थोड़े घी का हलुवा
  • गोली गाढ़ी वस्तु, जैसे,— आज की तरकारी तो लपसी हो गई
  • पानी में औटाया हुआ आटा जिसमें नमक मिला होता है और जो जेल में कैदियों को दिया जाता है, लपटा

लपसी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लपसी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लेई, लय, कोई गीली गाढ़ी वस्तु

लपसी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कम घी डालकर बनाया गया आटे का हलवा

लपसी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिघाड़े या कद्दू की खीर

लपसी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतला हलुआ, गुड़ का हलुआ, मसली हुई पूड़ियों के रवा और गुड़ से बनाया जाने वाला पतला हलुआ,

लपसी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भुने हुये आटे में शक्कर या गुड़ का शरबत डालकर पकायी गई गाढ़ी वस्तु

    उदाहरण
    . लुचुई लपसी सद्य जलेबी, सोइ जेंवहु जो लग पियारी।

लपसी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चावल के आटे का लसीला हलुआ;

    उदाहरण
    . लपसी गरम बिया।

Noun, Feminine

  • sweet thick rice paste.

लपसी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गाढ़ी गीली वस्तु; बिना घी अथवा थोड़े घी का हलवा; लेई; पानी में सिझाया आटा या चूर्ण

लपसी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गुड़ के घोल में दलिया मिलाकर बन गया पदार्थ, सीरा, लपसी।

लपसी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा