लक़वा

लक़वा के अर्थ :

लक़वा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग जिसमें मुँह, हाथ, पैर या शरीर का दायाँ या बायाँ पूरा भाग अल्प चेतन और लोचहीन हो जाता है, पक्षाघात

    उदाहरण
    . लकवा रोग से ग्रस्त होना।

लक़वा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • paralysis, palsy

लक़वा के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वातरोग जिसमें प्रायः चेहरा टेढ़ा हो जाता है, स्नायु संबंधी एक रोग जिसके कारण प्रभावित अंग निश्चेतन और शक्तिहीन हो जाता है, पक्षाघात, फ़ालिज

    विशेष
    . यह रोग चेहरे के अतिरिक्त और अंगों में भी होता है, और जिस अंग में होता है, उसे बिल्कुल बेकाम कर देता है। इसमें शरीर के ज्ञानतंतुओं में एक प्रकार का विकार आ जाता है, जिससे कोई-कोई अंग हिलने-डोलने या अपना ठीक-ठीक काम करने के योग्य नहीं रह जाता। इसे फ़ालिज भी कहते हैं।

    उदाहरण
    . वह लक़वे से पीड़ित है।

लक़वा से संबंधित मुहावरे

लक़वा के अंगिका अर्थ

लकवा

विशेषण

  • एक प्रकार का रोग जिसमें शरीर का अंग का सुखना

लक़वा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध बीमारी जिसमें अंग मारा जाता है

लक़वा के कन्नौजी अर्थ

लकवा

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बीमारी जिसमें मुँह टेढ़ा हो जाता है और अन्य अंगों पर भी इसका असर होता है, प्रायः एक तरफ के हाथ पैर निष्क्रिय हो जाते हैं

लक़वा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाड़ी संबंधी एक रोग, पक्षाघात

Noun, Masculine

  • paralysis, palsy

लक़वा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वात रोग जिसमें शरीर का कोई अंग सूख जाता या बेकाम हो जाता है, पक्षाघात
  • एक प्रकार का कबूतर लक्का

लक़वा के मालवी अर्थ

लकवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षाघात की बीमारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा