लर

लर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लर के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पंक्ति (आभूषणों की)

लर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'लड़'

    उदाहरण
    . नंद के लाल होउ मनं मोर । हौं बैठि पोवत मोतियन लर काँकर डारि चले सखि भोर ।

लर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जंजीर, एक गहना जो गले में पहना जाता है. 2. रस्सी को एक में मिलाकर बटे हुए तारों में से एक 3. पंक्ति, कतार

लर के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ी, धागे की एक परत

लर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आभूषणों में लटकायी जाने वाली जंजीर, जंजीर

लर के ब्रज अर्थ

लर'

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • लड़ना , युद्ध करना; झगड़ना

    उदाहरण
    . जोर करि जैहैं अब अपर नरेश पर लरिहैं लराई ताके सुभट समाज पै ।


स्त्रीलिंग

  • दे० 'लड़ी'

    उदाहरण
    . दसन दमक मोतिन लर ग्रीवा सोभा कहत न

लर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अनेक धागे, रस्सी आदि का तार; समान वस्तुओं की पंक्ति ; पानी की धारा का लगातार बहाव; पंक्ति, धारी; लाड़-प्यार; कोई काम लगातार कुछ अधिक समय तक होते रहना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा