लट

लट के अर्थ :

लट के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • दुबला होना , पतला होना , शिथिल दु होना ; निकम्मा होना

स्त्रीलिंग

  • केशपाश , उलझे हुए बालों का गुच्छा

लट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a tress, lock of hair, tangled hair
  • ringlet

लट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर के बालों का समूह जो नीचे तक लटके , बालों का गिरा हुआ गुच्छा , केशपाश , अलक , केशलता
  • एक में उलझे हुए बालों का गुच्छा , परस्पर चिमटे हुए बाल
  • एक प्रकार का बेंत जो आसाम की ओर बहुत होता है
  • एक प्रकार के सूत के से महीन कीड़े जो मनुष्य की आँती में पड़ जाते है और मल के साथ निकलते है , चनूना

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपट, लौ, अग्निशिखा, ज्वाला

    उदाहरण
    . चट पट वोलहि बाँस वहु सिखि लट लागि अकास । . झपटि झपटत लपट, पटकि फूल फूटत, फल चटकि लट लटलि द्रुम नवायो ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूर्ख, बुद्धिहीन
  • दोष, गलती, ऐव
  • डाकू, बटमार

लट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लट से संबंधित मुहावरे

लट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर के बालों का समूह जो नीचे तक लटका रहता है बालों का गुच्छा

लट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नीचे लटकने वाले सिर के लम्बे बालों का एक गुच्छा. 2. उलझे हुए बालों का गुच्छा

लट के गढ़वाली अर्थ

लटि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर के लटकने वाले लम्बे बालों का गुच्छा, केशपाश, अलक

Noun, Feminine

  • a lock of hair, locks.

लट के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड़ी, बाल, लम्बे-लम्बे केश

लट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बाल की लट

लट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ बालों का झूलता हुआ समूह, लटकते हुए उलझे बालों का गुच्छा,

लट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बालों का गुच्छा, वेणी; चोटी; एक साथ गुंथे बाल

लट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • केसक लटकल गुच्छ
  • मेल, सङ्गति

Noun

  • lock of hair.
  • link.

लट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बालों की लट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा