लटक

लटक के अर्थ :

लटक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लटकने की क्रिया या भाव , नीचे की ओर गिरता सा रहन का भाव
  • चलने, फिरने आदि में शरीर के अंगों में पड़ने वाली लचक जो स्त्रियों में प्रायः सुन्दर जान पड़ती है, झुकाव , लचक
  • अंगों की मनोहर गति या चेष्टा , लुभावनी चाल , अंग- भंगो

    उदाहरण
    . प्राणनाथ सों प्राणपियारी प्राण लटक सों लोन्हें ।

  • ढालू जमीन , ढाल , (पालकी के कहार)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धोखेबाज, ठग, धूर्त, पाजी, दुष्ट, खल

लटक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लटक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bend, coquetry, blandishment
  • affected movement

लटक के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • झुलो, झुकाव, लचक, झुलनेका भाव

लटक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लटकन

लटक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लहजा

    उदाहरण
    . वीक-बुलांण में गढाइ लटक छ

  • उसके बोलने में गढ़वाली लहजा है

लटक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लटकने की क्रिया या भाव; अंगों की कोमल लचीली और मनोहर चेष्टा; किसी वस्तु का नीचे लटक जाना

Noun, Feminine

  • hanging, dangling; affected walk; attractive style of walking, dangling of something.

लटक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • ढंग , रोति , भाँति , प्रकार ; झुकाव

लटक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लटकने की क्रिया या भाव; अंगों की मनोहर चेष्टा या मुद्रा; मटक, लचक, झुकाव

लटक के मैथिली अर्थ

  • दे. लच्छादार

लटक के मालवी अर्थ

  • शैली, झलक, छटा, खूबी, अंगों की कोमल मनोहर चेष्टा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा