laTaknaa meaning in hindi

लटकना

  • स्रोत - संस्कृत

लटकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी ऊँचे स्थान से लग या टिककर नीचे की ओर अधर में कुछ दूर तक फैला रहना , ऊपर से लेकर नीचे तक इस प्रकार गया रहना कि ऊपर का छोर किसी आधार पर टिका हो और नीचे का निराधार हो, झूलना

    विशेष
    . 'टंगना' और 'लटकना' इन दोनों के मूल भाव में अंतर है, ''टँगना' शब्द में किसी ऊँचे आधार पर टिकने या अड़ने का भाव प्रधान है और 'लटकना' शब्द में ऊपर से नीचे तक फैले रहने या अधर में हिलने डोलने का। छत से फानूस लटकना, पेड़ से लता लटकना, कूएँ में डोरी लटकना। कूएँ में डीरी लटक रही है। ऐसे स्थलों पर 'टँगना' शब्द का प्रयोग नहीं हो सकता।

    उदाहरण
    . तस्वीर बहुत नीचे तक लटक आई है।

  • ऊँचे आधार पर टिकी हुई वस्तु का कुछ दूर नीचे तक आकर इधर से उधर हिलना डोलना, झूलना

    उदाहरण
    . साइकिल पर लदा हुआ बोझ बाँयीं ओर लटक रहा है।

  • किसी ऊचे आधार पर इस प्रकार टकना कि टिके या अड़े हुए छोर के अतिरिक्त ओर सब भाग नीचे की ओर अधर में हों, टँगना

    उदाहरण
    . वह एक पेड़ की डाल से लटक गया।

  • किसी खड़ी वस्तु का किसी ओर को झुकना, नम्र होना

    उदाहरण
    . खंभा पूरब की ओर कुछ लटका दिखाई देता है।

  • लचकना, बल खाना

    उदाहरण
    . लटकत चलत नंदकुमार।

  • कोई काम पूरा न होने या किसी बात का निर्णय न होने के कारण दुविधा में पड़ा रहना, झूलना

    उदाहरण
    . अभी तक लटक रहे हैं; कुछ फैसला नहीं हो रहा है।

  • किसी काम का बिना पूरा हुए पड़ा रहना, देर होना

    उदाहरण
    . आपके के कारण मेरे कई काम लटके हैं।

लटकना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लटकना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में लटकना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लटकना - لٹکنا

इलतेवा में पड़ना - التواء میں پڑنا

पंजाबी अर्थ :

लटकणा - ਲਟਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

लटकवुं - લટકવું

झूलवुं - ઝૂલવું

मोडा पडवुं - મોડા પડવું

कोंकणी अर्थ :

लोंबकळप

उशीर जावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा