लथाड़

लथाड़ के अर्थ :

लथाड़ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशुओं की लात मारने की क्रिया

विशेषण

  • भूमि पर पटककर खसीटने की डॉटना क्रिया हराना, शिथिल करना, थकान,

लथाड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमीन पर पटककर इधर उधर लोटाने या घसीटने की क्रिया , चपेट , जैसे,—ऐसी लथाड़ दी कि होश ठिकाने हो गए
  • हार , पराजय
  • डाँटडपट , झिड़की , फटकार
  • नुकसान , हानि , क्रि॰ प्र॰—देना

लथाड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लथाड़ से संबंधित मुहावरे

लथाड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लताड़, टोकाई, डांट, धमकी

Noun, Masculine

  • intimidation, threatening, rebuke.

लथाड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डांट-डपट, झिड़की

लथाड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लातक प्रहार

Noun

  • kick.

लथाड़ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • झिड़की, फटकार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा