laTkaa meaning in hindi
लटका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गति, चाल, ढब
- बनावटी चेष्टा, हाव भाव
- बातचीत करने में स्वर का एक विशेष प्रकार से चढ़ाव उतार, बातचीत का बनावटी ढंग, जैसे— लटके के साथ बात करना
- कोई शब्द या वाक्य जिसके बार बार प्रयोग का किसी को अभ्यास पड़ गया हो, सखुन- तकिया
- मंत्र तंत्र की छोटी युक्ति, टोटका
- किसी रोग या बाधा की शांति की छोटी युक्ति, संक्षिप्त उपचार, छोटा नुसखा, जैसे,—यह फकीरी लटका है; इससे जरूर फायदा होगा
- एक प्रकार का चलता गाना
- लिंग, (बाजारू)
लटका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलटका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a formula, tip
- nostrum
- device, trick
- affected movement
- ways
- mannerism
लटका के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लटकाने या स्थगित करने का बहाना
लटका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बातचीत का बनावटी ढँग. 2. एक तरह का चलताऊ गाना
लटका के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झटका व झाँसा, मूर्ख बनाने वाली बातें
लटका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झूठा आश्वासन
लटका के मगही अर्थ
संज्ञा
- (लटक) बनावटी चेष्टा, हाव-भाव; झाड़-फूक या मंत्र-तंत्र कराना; टोटका; टोटरम; चुटीली या भ्रम में डालने वाली उक्ति
लटका के मैथिली अर्थ
विशेषण
- मौगिआह|
Adjective
- flirt.
लटका के मालवी अर्थ
- नखरे करने वाली, बनावटी चेष्टा, ढोंग।
लटका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा