laTkaanaa meaning in hindi

लटकाना

  • स्रोत - हिंदी

लटकाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी ऊँचे स्थान से एक छोर लगा या टिकाकर शेष भाग नीचे तक इस प्रकार ले जाना कि ऊपर का छोर किसी आधार पर टिका हो और नीचे का निराधार हो , जैसे,—छव में फानुस लटकाना; कूएँ में डोरी लटकाना , संयों क्रि॰—देना , —लेना

    विशेष
    . 'टाँगना' और 'लटकाना' इन दोनों शब्दों के मूल भाव में अंतर है । 'टाँगता' शब्द में किसी ऊंचे आधार पर टिकाने या अड़ाने का भाव प्रधान है और 'लटकाना' शब्द में ऊपर से नीचे तक फैलाने या हिलाने-डुलाने का । जैसे—(क) धोती और नीचे तक लटका दो । (ख) कुएँ में डोरी लटका दो ।

  • किसी ऊँचे आधार पर इस प्रकार टिकाना कि टिके या अड़े हुए छोर के अतिरिक्त और सब भाग अधर में हों , एक छोर या अंश ऊपर टिकाना जिससे कोई वस्तु जमीन पर न गिरे , टाँगना

    उदाहरण
    . अँगरखा खूँटी में लटका दो।

  • किसी खड़ी वस्तु को किसी ओर झुकाना, लचकाना या नम्र करना
  • किसी का कोई काम पूरा न करके उसे दुबधा में डालना , आसरे में रखना , इंतजार कराना

    उदाहरण
    . उसे क्यों लटकाए हो; जो कुछ देना हो दे दो।

  • किसी काम को पूरा न करके डाल रखना , देर करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा