लटपटा

लटपटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लटपटा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गिरता पड़ता, लड़खड़ाता हुआ, निर्बलता या मद आदि के कारण इधर उधर झुकता हुआ, जैसे,—लटपटी चाल

    उदाहरण
    . धूरि धौन तनु, नैननि अजन, चलत लटपटी चाल ।

  • जो लेई की तरह गाढ़ा हो, जो न पानी की तरह पतला हो और न बहुत अधिक गाढ़ा, लुटपुटा, जैसे,— लटपटी तरकारी
  • जो ठीक बँधा न रहने के कारण ढीला होकर नीचे की ओर सरक आया हो, ढीलाढाला, जो चुस्त ओर दुरुस्त न हो, अस्तव्यस्त, बिना संवारा हुआ

    उदाहरण
    . सूर देखि लटपटी पाग पर जावत की छबि लाल । . लटपटी पाग उनींदे नैना डग डग डोलत डगमगात ।

  • भींजा हुआ, गिंजा हुआ, मलादला हुआ, जो इधर उधर सुकड़ा हुआ हो, साफ या बराबर न हो, जिसमें शिकत या सिलवट पड़ी हो, (कपड़ा इत्यादि)

    उदाहरण
    . त्रिबली पलोटन सलोट लटपटी सारी चोट चटपटा अटपटी चाल अटक्यो ।

  • (शब्द आदि) जो स्पष्ट या ठीक क्रम से न निकले, टूटा फूटा

    उदाहरण
    . ज्यों ज्यों बलकति बैन लटपटे कहति छबीली ।-व्यास (शव्द॰) । ४

  • जो ठीक क्रम से न हो, अव्यवस्थित, अंडबंड, अटसर
  • थककर गिरा हुआ, हारा हुआ, अशक्त, बेवस

    उदाहरण
    . तेरे मुँह फेरे मोसे कायर कपुत कूर लटे लटपटेनि को कौन परिगहैगी ।

लटपटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • loose
  • faltering, stumbling

लटपटा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चंचल , चपल ; अस्तव्यस्त , टूटाफूटा ; विवश , पराजित

लटपटा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा