लतरी

लतरी के अर्थ :

लतरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक पशुखाद्य रब्बी फसल का पौधा; उस पौधे का अन्न जिसकी दाल, बेसन आदि बनाते हैं, खेंसाडी

लतरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of vetchling

लतरी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास या पौधा जो खेतों में मटर के साथ वोया जाता है और जिसमें चिपटी चिपटी फलियाँ लगती है

    विशेष
    . इसके दानों से दाल निकलती है जिसे गरीब लोग खाते हैं । यह बहुत मोटा अन्न माना जाता है । इसे 'मोंट' और 'खेसारी' भी कहते हैं । पशुचारा के रुप में काम आता है ।

  • एक प्रकार की दाल; खेसारी
  • दुबिया मटर
  • कोमल पतला पौधा
  • एक प्रकार की मटर जो दाल के रूप में खाई जाती है
  • एक प्रकार की लता जिसके बीज दाल के रूप में खाए जाते हैं
  • एक प्रकार की घास या पौधा जो खेतों में मटर के साथ बोया जाता है

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की हलकी जूती जो केवल तले के रुप में होती है और अँगूठे को फँसाकर पहनी जाती है, चप्पल

लतरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुरानी जूती

लतरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानवरों के खुरों से लगकर फैला हुआ गोबर, पैर से लग जाने के कारण यहाँ-वहाँ पोंछा हुआ मैला

लतरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • घास विशेष

लतरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेसारी (एक दलहन) जो विषैली होती है;

    उदाहरण
    . लतरी के दाल धीपल बिया।

Noun, Feminine

  • khesari, lathyrus sativus.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा