लत्ता

लत्ता के अर्थ :

लत्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rag, tatter, a tattered piece of cloth

लत्ता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • फटा पुराना कपड़ा , चीथढ़ा
  • कपड़े का टुकड़ा , वस्त्र खंड
  • कपड़ा , वस्त्र

    उदाहरण
    . तन पर लत्ता नाहिं खसम ओढ़ाती सोई ।

लत्ता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लत्ता से संबंधित मुहावरे

लत्ता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा का टुकड़ा, पुराना कपड़ा, चिथड़ा

लत्ता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चिथड़ा, फटा कपड़ा

लत्ता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फटा-पुराना कपड़ा

लत्ता के गढ़वाली अर्थ

लत्ता'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े, पहनने के वस्त्र, लत्ता-कपड़ा
  • फटा पुराना कपड़ा

Noun, Masculine

  • cloths, clothes.
  • a scrap of cloth, rag.

लत्ता के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराने वस्त्र का टुकड़ा, चिथडे युक्त कपड़ा

लत्ता के बुंदेली अर्थ

पत्ता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लता और पत्ते, जड़ी-बूटी, निकम्मी और रद्दी चीजें

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े का छोटा टुकड़ा

लत्ता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चीथड़, चिरकुट , फटा पुराना वस्त्र

लत्ता के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराने कपड़े का टुकड़ा;

    उदाहरण
    . लत्ता से टेबुल पोंछाई।

Noun, Masculine

  • tatter, rag, shred.

लत्ता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कपड़े का टुकड़ा; चिथड़ा, फटा-पुराना कपड़ा; घाव पर बाँधने की पट्टी

लत्ता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कपड़ा, विशेषत: टुकड़ी कएल

Noun

  • cloth; rag.

लत्ता के मालवी अर्थ

विशेषण

  • चीथड़े, फटे पुराने कपड़े, लात।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा