लौकिक

लौकिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लौकिक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सांसारिक , व्यावहारिक , लोक संबंधी

लौकिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • secular
  • earthly
  • worldly, mundane

लौकिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • इस लोक या इस संसार से सम्बन्ध रखने वाला, सांसारिक, ऐहिक
  • पार्थिव, भौतिक
  • व्यावहारिक, लोक व्यवहार से संबंधित
  • सामान्य, साधारण, प्रचलित, सार्वजनिक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सात मात्राओं के छंदों का नाम, ऐसे छंद इक्कीस प्रकार के होते हैं
  • सांसारिक व्यवहार, लोकव्यवहार या चलन

लौकिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लौकिक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • व्यावहारिक, सांसारिक, लोक संबंधी

लौकिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • लोकसम्बन्धी, सामाजिक, सांसारिक; आधिभौतिक
  • व्यावहारिक

Adjective

  • worldly, social.
  • practical.

अन्य भारतीय भाषाओं में लौकिक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लौकिक - ਲੌਕਿਕ

गुजराती अर्थ :

लौकिक - લૌકિક

दुन्यवी - દુન્યવી

उर्दू अर्थ :

दुनियावी - دنیاوی

कोंकणी अर्थ :

लौकीक

संवसारीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा