लय

लय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लय के मगही अर्थ

संज्ञा

  • संसार का नाश, प्रलय; संगीत, नृत्य और वाद्य का मेल या समता; गाने का तर्ज या धुन

लय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rhythm
  • concord
  • cadence, melody, tune
  • fusion, merging
  • disappearance
  • destruction, annihilation (of the world)

लय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में मिलना या घुसना , प्रवेश
  • एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में इस प्रकार मिलना कि वह तद्रूप हो जाय उसकी सत्ता पृथक् न रह जाय , विलीन होना , लीनता , मग्नता
  • चित्त की वृत्तियों का सब ओर से हटकर एक ओर प्रवृत्त होना , ध्यान में डूबना , एकग्रता
  • लगना , गूढ़ अनुराग , प्रेम

    उदाहरण
    . मन ते सकल वासना भागी । केबल राम चरण लय लागी (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—लगना । ५

  • कार्य का अपने कारण में समाविष्ट होना या फिर कारण के रूप में परिणत हो जाना
  • सृष्टि के नाना रूपों का लोप होकर अव्यक्त प्रकृति मात्र रह जाना , प्रकृति का विरूप परिणाम , जगत् का नाश , प्रलय

    उदाहरण
    . जो संभव, पालन लय कारिनि । निज इच्छा लीला वपु धारिनि ।

  • विनाश , लोप

    उदाहरण
    . गो वहेउ हरि बैकुंठ सिधारे । शमदम उनहौं संग पधारे । तप तंतोष दया अरु गयो । जान यमादि सबै लय भयो ।

  • मिल जाना , सश्लेष ९
  • संगीत में नृत्य, गीत वाद्य की समता , नाच, गाने और बाजे का मेल

    विशेष
    . यह समता नाचनेवाले के हाथ, पैर, गले और सुँह से प्रकट होती है । संगीत दामोदर में हृदय, कंठ और कपाल लय के स्थान माने गए हैं । कुछ आचार्यो ने लय के द्विपदी, लतिका और झल्लिका इत्यादि अनेक भेद माने हैं ।

  • स्थिरता , विश्राम
  • मूर्छा , बेहीशी
  • ईश्वर , ब्रह्म , परमेश्वर (को॰)
  • आलिंगन (को॰)
  • वाण का नीचे की ओर तीव्र गमन (को॰) , वह समय जो किसी स्वर को निकालने में लगता है

    विशेष
    . विशेष यह तीन प्रकार का माना गया है । द्रुत, मध्य और विलंबित ।

  • एक प्रकार का पाटा जिससे वैदिक काल में खेत जोतकर उसकी मिट्टी को सम या बराबर करते थे , इसका उल्लेख शुक्ल यजुर्वेद की वाजसनेय संहिता में है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाने का स्वर , गाने में स्वर निकालने का ढंग , जैसे,—वह बड़ी सुंदर लय से गाता है
  • गीत गाने का ढंग या तर्ज , धुन
  • संगीत में सम

लय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लय से संबंधित मुहावरे

लय के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विनाश, लोप, प्रलय, गाने और बजाने का मेल, मूर्ख, गूढ़, अनुराग, लग्न

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपसी, स्वर के आरोह,अवरोह का ढंग, स्वर

लय के अवधी अर्थ

लै

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गीत का तर्ज

लय के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वर, स्वर के आरोह-अवरोह का ढँग
  • मिलना, विलीन होना

लय के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गहन समाबेश, एक वस्तु का आकार-प्रकार दूसरे में मिल जाना; महानाश, लोप हो जाना; अदृश्यता, प्रछन्नता

लय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रलय , ध्वंस , नाश ; ताल , स्वर
  • लीन , मग्न

लय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भास, राग, धुनि, तर्ज
  • लीन होएब, डूबब, तिरोधान, लोप

Noun

  • tune, melody.
  • merger, fusion.

अन्य भारतीय भाषाओं में लय के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

हल् - حل

लय - لے

पंजाबी अर्थ :

लै - ਲੈ

लै - ਲੈ

गुजराती अर्थ :

लय - લય

विलय - વિલય

लय - લય

कोंकणी अर्थ :

लय

विलीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा