leeTanaa meaning in angika

लेटना

लेटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लेटना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • हाथ पैर तथा सम्पूर्ण शरीर भूमि या विस्तर पर पड़ा रखना, पोढ़ना

लेटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • हाथ पैर और सारा शरीर जमीन या और किसी सतह पर टिकाकर पड़ रहना , पीठ जमीन या बिस्तरे आदि से लगाकर बदन की सारी लंबाई उसपर ठहराना , खड़ा या बैठा न रहना , पौढ़ना , जैसे,—जाकर चारपाई पर लेट रहो , संयो॰ क्रि॰—जाना , —रहना
  • किसी चीज का बगल की ओर झुककर जमीन पर गिर जाना
  • मर जाना

लेटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लेटना से संबंधित मुहावरे

  • खेती लेट जाना

    फ़सल का अधिक पानी या हवा के कारण सीधा खड़ा न रहना, झुककर ज़मीन पर पड़ जाना

  • गुड़ लेट जाना

    ताव बिगड़ने के कारण गुड़ का गीला और चिपचिपा हो जाना

अन्य भारतीय भाषाओं में लेटना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लेटणा - ਲੇਟਣਾ

पैणा - ਪੈਣਾ

गुजराती अर्थ :

सूवुं - સૂવું

उर्दू अर्थ :

लेटना - لیٹنا

कोंकणी अर्थ :

आड पडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा