लेह

लेह के अर्थ :

लेह के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • चाटना, किसी पतली और गाढ़ी खाद्य वस्तु को चाट चाट कर खाना

    उदाहरण
    . अस्तुति करि मन हर्ष बढ़ायौ लेहन जीभ सा० १३०/१२


पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अवलेह , चाटी जानेवाली दवा , चटनी कराय
  • उतावली , शीघ्रता , हड़बड़ी

लेह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'अवलेह'
  • लेहन करनेवाला
  • खाना, आहार, भोजन
  • ग्रहण का एक भेद जिसमें पृथ्वी की छाया (या राहु) सूर्य या चंद्रबिंब को जीभ के समान चाटता हुआ जान पड़ता है

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोध नामक वृक्ष, विशेष दे॰ 'लोध'

लेह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा