le.ii meaning in angika
लेई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाढ़ा करके बनाया हुआ लसीला पदार्थ
लेई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- (adhesive) paste (prepared from flour or arrowroot etc.)
- due
लेई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी में घुले हुए किसी चूर्ण को गाढ़ा करके बनाया हुआ लसीला पदार्थ जिसे उँगलो से उठाकर चाट सकें , अवलेह
- आँटे को भूनकर उसमें शरबत मिलाकर गाढ़ा किया हुआ पदार्थ जो खाया जाता है , लपसी
- घुला हुआ आटा जो आग पर पकाकर गाढ़ा और लसदार किया गया हो और जो कागज आदि चिपकने के काम में आवे
- सुरखी मिला हुआ बरी का चूना जो गाढ़ा घोला जाता है और ईटों के जोड़ाई में काम आता है
लेई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलेई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आटे की लेई
लेई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चिपकाने के काम के लिए घोलकर पकाया गया आटा
लेई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लपसी, चिपकाने के लिए आटे और पानी को उबालकर बनायी जाने वाली पदार लुम्दी, झरबैरी की कटीली झाड़ियों का समूह
लेई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गोंद जैसी मैदा की बनी चिपचिपी वस्तु विशेष जो कागज आदि के चिपकाने के काम आती है
लेई के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चिपकाने या साटने की आटा की लपसी, लसीली वस्तु; लेपने या मूंदने की गीली वस्तु
लेई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा