लेना

लेना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लेना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • दूसरे के हाथ से अपने हाथ में करना , ग्रहण करना , प्राप्त करना , लाभ करना , जैसे,— उसने रुपया दिया, तो मैंने ले लिया , संयो॰ क्रि॰—लेना
  • ग्रहण करना , थामना , पकड़ना , जैसे,—छड़ी अपने हाथ में ले लो और किताब मुझे दे दो
  • मोल लेना , क्रय करना , खरीदना जैसे,—बाजार में तुम्हें क्या क्या लेना है ?
  • अपने अधिकार में करना , कब्जे में लाना , जीतना , जैसे,— उसने सिंध के किनारे का देश ले लिया
  • उधार लेना , कर्ज लेना , ऋण ग्रहण करना , जैसे,— १०००) महाजन से लिए, तब काम चला
  • कार्य सिद्ध करना या समाप्त करना , काम पूरा करना , जैसे,—आधे से अधिक काम हो गया है; अब ले लिया
  • जीतना , जैसे,—बाजी लेना
  • भागते हुए को पकड़ना , धरना , जैसे—लेना, जाने न पावे ९
  • गोद में थामना , जैसे,—जरा बच्चे को ले लो
  • किसी आते हुए आदमी से आगे जाकर मिलना , अगवानी करना , अभ्यर्थना करना , जैसे—शहर के सब रईस स्टेशन पर उन्हें लेने गए हैं

    उदाहरण
    . भरत आइ आगे भै लीन्हे ।

  • प्राप्त होना , पहुँचना , जैसे,—घर लेना मुश्किल हो गया है
  • किसी कार्य का भार ग्रहण करना , किसी काम को पूरा करने का वादा करना , जिम्मे लेना , जैसे,—जब इस काम को लिया है, तब पूरा करके ही छोड़ूँगा
  • सेवन करना , पीना , जैसे—कभी कभी वे थोड़ी सी भाँग ले लेते हैं
  • धारण करना , स्वीकार करना , अंगीकार करना , जैसे,—योग लेना, संन्यास लेना, बाना लेना
  • काटकर अलग करना , काटना , जैसे,—(क) नाखून लेना, बाल लेना (ख) धीरे से ऊपर का हिस्सा ले लो, अंदर छुरी न लगने पावे
  • किसी को उपहास द्वारा लज्जित करना , हँसी ठट्टा करके या व्यंग्य बोलकर शरमिंदा करना , जैसे,—आज उनको खूब लिया
  • पुरुष या स्त्री के साथ संभोग करना
  • संचय करना , एकत्र करना , जैसे,—मैं गुरु के लिये फूल लेने गया था
  • किसी व्यवसाय का नष्ट होकर लगे हुए धन को नष्ट करना , जैसे— यह कारखाना सारी पूँजी ले बैठेगा , ले भागना = लेकर भाग जाना , ले मरना = अपने साथ नष्ट या बरबाद करना , ले रखना = लेकर रख छोड़ना , कान में लेना = सुनना

    उदाहरण
    . करैं घरी दस ता मैं कोऊ जो खबरि देत लेत नहिं कान और मरवावही ।

  • किसी के प्रतिकूल कोई बात हो जाने पर उसे चिढ़ाने या लज्जित करने के लिये प्रयुक्त , देख ! कैसा फल मिला , जैसे,—(क) ले ! और बढ़ बढ़कर बातें कर , (ख) ले ! कैसी मिठाई मिली

    विशेष
    . इस क्रिया का प्रयोग संयो॰ क्रिया के रूप में सकर्मक और अकर्मक दोनों क्रियाओं के धातुरूप के आगे कहीं तो (क) केवल पूर्ति सूचित करने के लिये होता है; जैसे—इस बीच में उसने अपना काम कर लिया । और (ख) कहीं स्वय वक्ता द्वारा किसी क्रिया का किया जाना सूचित करने के लिये । जैसे,—तुम रहने दो, मैं अपना काम आप कर लूँगा ।

  • सुरक्षा, आराम आदि के लिए किसी स्थिति में जाना

    उदाहरण
    . हमने तूफान से बचने के लिए आश्रय लिया ।

  • उदाहरण के तौर पर लेना

    उदाहरण
    . राम को ही लो,वह कितनी सादगी से रहता है ।

  • काम आदि करने की जिम्मेदारी लेना

    उदाहरण
    . शादी की सारी जिम्मेदारी मैंने ली ।

  • किसी के सामने किसी घटना आदि से संबंधित लोगों का नाम बताना

    उदाहरण
    . उसने पुलिस के सामने चार लोगों का नाम लिया ।

  • किसी से या कहीं से कोई वस्तु आदि अपने हाथ में लेना

    उदाहरण
    . उसने अध्यक्ष के हाथों पुरस्कार लिया ।

  • किसी सुविधा आदि के बदले में शुल्क आदि लेना

    उदाहरण
    . पुस्तकालय का उपयोग करने के लिए नाममात्र शुल्क लेते हैं ।

  • चुनकर लेना

    उदाहरण
    . माँ की चार साड़ियों में से शीला ने एक ली ।

  • किसी पद, भूमिका आदि को स्वीकार लेना
  • कहीं जाने के लिए किसी वाहन या रास्ते का उपयोग करना
  • किसी के कुछ देने पर उसे लेने की क्रिया
  • खाना या पीना
  • किसी वस्तु को आवश्यकता से अधिक उपयोग में लाना या बरबाद करना
  • किसी कार्य आदि को करने के लिए साथ करना या किसी काम, दल आदि में रखना
  • पैसे आदि देकर किसी दुकान, व्यक्ति आदि से कुछ सौदा मोल लेना
  • प्राप्त या ग्रहण करना
  • पकड़ना; थामना
  • ख़रीदना
  • भार ग्रहण करना
  • उधार के रूप में प्राप्त होना
  • कोई चीज किसी प्रकार या किसी रूप में अपने अधिकार या हाथ में करना, हस्तगत करना, जैसे-(क) बाजार से कपड़े (या किताबें) मोल लेना, (ख) किराये पर मकान लेना
  • जो वस्तु कोई दे रहा हो, उसे ग्रहण या प्राप्त करना, किसी की दी हुई चीज अपने अधिकार या हाथ में करना, जैसे-किसी से दान या धन लेना, पद-लेना एक न देना दो कोई प्रयोजन, संबंध या सरोकार नहीं है, कुछ गरज या वास्ता नहीं है, जैसे-लेना एक न देना दो, हम क्यों व्यर्थ इस प्रपंच में पड़ने जायें, मुहा०-लेने के देने पड़ना = प्रादित लाभ आदि की आशा से कोई काम करने पर उलटे पास का कुछ खोना या गँवाना अथवा कष्ट या संकट में पड़ना, जैसे-वह चले तो थे चोरी पकड़ने पर उन्हें उलटे लेने के देने पड़ गये

लेना से संबंधित मुहावरे

  • आड़े हाथों लेना

    किसी को व्यंग्यक्ति, खरी-खोटी सुनाकर निरुत्तर और लज्जित करना, गूढ़ व्यंग्य द्वारा लज्जित करना, छिपा हुआ आक्षेप करके लज्जित करना

  • ऊपर लेना

    ज़िम्मेदारी लेना, हाथ में लेना

  • ले आना

    लेकर आना , लाना

  • ले उड़ना

    लेकर भाग जाना

लेना के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • लेने वाला

Adjective

  • taker,receiver.

अन्य भारतीय भाषाओं में लेना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लैणा - ਲੈਣਾ

गुजराती अर्थ :

झीलवुं - ઝીલવું

पकडवुं - પકડવું

खरीदवुं - ખરીદવું

उर्दू अर्थ :

लेना - لینا

कोंकणी अर्थ :

पकडप

घेवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा