लेप

लेप के अर्थ :

लेप के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लीपने-पोतने की क्रिया. 2. पोतने के काम आने वाली कोई गीली चीज

लेप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गीली या पानी आदि के साथ मिली हुई वस्तु जिसकी तह किसी वस्तुओ के ऊपर फैलाकर चढ़ाई जाय , पोतने, छोपने या चुपड़ने की चीज , लेई के समान गाढ़ी गीली वस्तु , मरहम , जैसे,—जहाँ चाट लगो है, वहाँ यह लेप चढ़ा देना , क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना , —रखना , —लगाना
  • गाढ़ी गीली वस्तु की तह जो किसी वस्तुओ के ऊपर फैलाई जाय
  • उबटन , बटना
  • लगाव , संबंध
  • धब्बा , दाग (को॰)
  • किसी वस्तु में मिट्टी लगाना , मृतिकालेपन (को॰)
  • नैतिक पतन या दोष , पाप ९
  • खाद्यपदार्थ
  • श्रद्ध के समय पिंडदान के अनंतर हाथों में लगा हुआ पिंड का अन्न जिसे वेदी पर बिछे हुए कुशमूल में लगाते हैं , यह अन्न चौथी, पाँचवीं और छठी पीढ़ी के लेखभागी पितर प्र��प्त करते हैं

लेप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेई के समान कोई गाढ़ी वस्त जो किसी वस्तु के ऊपर फैलाकर चढ़ाई जाती है

लेप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उबटन मल्हम. पोतने या लीपने की सामग्री

लेप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेपने या पोतने का गाढ़ा पदार्थ, लेपन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोतने की क्रिया, उबटन, मरहम |

Noun, Masculine

  • smearing material, plaster.

Noun, Masculine

  • act of daubing an ointment, balm, an unguent for smearing the boo

लेप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मलहम , उबटन , लेप करने की वस्तु ; संपर्क

लेप के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पोतने की गाढ़ी गीली लसदार वस्तु, किसी वस्तु पर चढ़ाई गाढ़ी वस्तु की तह; आग पर चढ़ाने के बरतन के पेंदे में पोती गई गीली मिट्टी, लेवन, लेवा

लेप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो तल पर गाढ़ वस्तुक जमाओल तह

  • दे. लेप.

Noun

  • plaster, coat, layer, anointing: poultice.

लेप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लीपने, पोतने की चीज, लेप करना।

अन्य भारतीय भाषाओं में लेप के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लेप - ਲੇਪ

गुजराती अर्थ :

लेप - લેપ

खरड - ખરડ

उबटण - ઉબટણ

उर्दू अर्थ :

लेप - لیپ

कोंकणी अर्थ :

लेप

उबटाण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा