लेश

लेश के अर्थ :

लेश के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • very little

लेश के हिंदी अर्थ

लेष

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अणु
  • छुटाई, सूक्षमता
  • चिह्न, निशान

    उदाहरण
    . राम सच्चिदानंद दिनेसा । नहिं तहँ मोहनिसा लवलेसा ।

  • संसर्ग, लगाव, संबंध

    उदाहरण
    . जो कोई कोष भरै मुख बैना । सनमुख हतै गिरा सर पैना । तुलसी तऊ लेस रिस नाहीं । सो सीतल कहिए जग माहीं ।

  • एक अलंकार, जिसमें किसी वस्तु के वर्णन के केवल एक ही भाग या अंश में रोचकता आती है
  • अत्यंत छोटा टुकड़ा
  • एक प्रकार का गाना
  • समय का एक मान जो दो 'कला' (कुछ के मत से १२ कला) के बराबर होता है
  • अणु
  • किसी चीज का बहुत थोड़ा अंश

विशेषण

  • अल्प थोड़ा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का गिलावा जो दीवार पर लगाने के लिये बनाया जाता है
  • किसी वस्तु को पानी में घोलकर गाढ़ा किया हुआ , गिलावा , चेप , लस

लेश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लेश के ब्रज अर्थ

लेस

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दे० 'लघु'
  • कपड़े के किनारे पर लगा गोटा या बेल ; सुनहला या रुपहला गोटा

    उदाहरण
    . पूरी लगी डगी फिर नाहीं सुरत लेस महबूबा माहीं ।

लेश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अल्पमान अवशेष
  • नाममात्र अंश
  • लागि

Noun

  • small amount of remnant.
  • only a shndow/an iota of.
  • touch.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा