लेज़म

लेज़म के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

लेज़म के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of bow fitted with iron chain (used for exercise)

लेज़म के हिंदी अर्थ

लेज़िम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की नरम और लचकदार कमान जिससे धनुष चलाने का अभ्यास किया जाता है
  • वह कमान जिसमें लोहे की ज़ंजीर लगी रहती है और जिससे पहलवान लोग कसरत करते हैं, एक व्यायाम उपकरण

    विशेष
    . इसे हाथ में लेकर कई तरह के पैतरों और बैठकों के साथ कसरत करते हैं। प्राइमरी स्कूलों में भी क्रीड़ा में इसको भाँजना सिखाया जाता है।

  • महाराष्ट्र का एक लोक नृत्य जो लेज़िम नामक उपकरण को हाथ में लेकर किया जाता है

लेज़म के कन्नौजी अर्थ

लेजम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की कमान जिसमें ताँत की जगह लोहे की ज़ंजीर लगी होती है और जिसके सहारे कसरत की जाती है

    उदाहरण
    . कोई-कोई फेरइँ भाला बल्लम, कोई कोई लेजम रहे उठाय

  • एक नरम और लचीली कमान

लेज़म के बुंदेली अर्थ

लेजम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक हथियार, पाइप-प्लास्टिक का जो पानी भरने के काम आता हो

लेज़म के ब्रज अर्थ

लेजम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कसरत करने का एक साधन, यह धनुषाकार होता है और इसमें लोहे की भारी झालर सी लगी रहती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा