लिए

लिए के अर्थ :

लिए के अँग्रेज़ी अर्थ

  • for, with a view to, for the sake of, on account of

लिए के हिंदी अर्थ

  • हिंदी का एक कारक चिह्न जो संप्रदान में आता है, और जिस शब्द के आगे लगता है, उसके अर्थ या निमित्त किसी क्रिया का होना सूचित करता है, जस,—मैं तुम्हारे लिए आम लाया हूँ, यह चिह्न शब्द के संबंध कारक रूप 'का' के साथ लगता है, जैसे,—उसके लिए, बहुत से लोग इसको व्युत्पत्ति संस्कृत 'कृति' से बताते हैं, पर 'लग्न और 'लग्ग' शब्द से इसका अधिक लगाव जान पड़ता है, पुरानी काव्यभाषा विशेषतः अवधी में 'लगि' और 'लाग' रूप बराबर मिलते हैं यह प्रायः 'लिये' भी लिखा जाता है

लिए के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लिए के ब्रज अर्थ

  • वास्ते , हेतु , निमित्त

लिए के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा