lihaaz meaning in hindi
लिहाज़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
व्यवहार या बरताव से किसी बात का ध्यान , कोई काम करते हुए उसके संबंध में किसी बात का ख्याल, क्रि॰ प्र॰—करना , —रखना
उदाहरण
. दवा में मैंने खाँसी का लिहाज भी रखा है। . उसकी तंदुरुस्ती के लिहाज से मैंने उसे हलका काम दिया। - कृपापूर्वक किसी बात का ध्यान , मेहरबानी का खयाल , कृपादृष्टि
-
किसी की कोई बातें अप्रिय या दुःखदायी न हो, इस बात का खयाल , मुरव्वत , मुलाहजा , शील संकोच
उदाहरण
. काम बिगड़ने पर वह कुछ भी लिहाज न करेगा। - पक्षपात , तरफदारी
-
बड़ों के सामने ढिठाई आदि न प्रकट हो, इस बात का ध्यान , संमान या मर्यादा का ध्यान , अदब का खयाल
उदाहरण
. बड़ों का लिहाज रखा करो। - लज्जा , शर्म , हया , क्रि॰ प्र॰—आना , —करना , —रखना
लिहाज़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलिहाज़ से संबंधित मुहावरे
लिहाज़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- considerateness
- deference, respect
- point of view
लिहाज़ के अवधी अर्थ
लिहाज
संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्यान, संकोच, सद्भावना
लिहाज़ के गढ़वाली अर्थ
लिहाज
संज्ञा, पुल्लिंग
- मान, संकोच, अदब |
Noun, Masculine
- regard, respect, modesty.
लिहाज़ के बुंदेली अर्थ
लिहाज
संज्ञा, पुल्लिंग
- साने वाले की मर्यादा के अनुरूप आचरण विनम्र और नमनीय आचरण
लिहाज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा