लीची

लीची के अर्थ :

लीची के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lichi (a kind of fruit)

लीची के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उष्ण कटिबंध में पाया जाने वाला एक पेड़ और उसका काँटेदार छिलकों वाला रसीला फल
  • एक सदाबहार पेड़ और उसका फल जो खाने में बहुत मोठा होता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ छोटी छोटी हीती है; फल गुच्छों में लगते और देखने में बहुत सुंदर होते हैं । छिलके के ऊपर कटावदार दाने से उभरे होते हैं । गूदा सफेद खोली की तरह बीज से चिपका रहता है, पर बहुत जल्दों छूटकर अलग हो जाता है । यह पेड़ चीन से आया है और बंगाल तथा बिहार में अधिक होता है ।

  • एक रसदार मीठा फल जो आकार में गोल होता है

    उदाहरण
    . लीची का छिलका कड़ा और काँटेदार होता है ।

  • एक सदाबहार वृक्ष जिसका गोल मीठा फल खाया जाता है

    उदाहरण
    . वह बगीचे की लीची में पानी डाल रहा है ।

लीची के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लीची के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक सदाबहार वृक्ष जिसका फल खाने में मीठा होता है

लीची के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'लिच्ची'

लीची के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक फल

Noun

  • a fruit; Nephelium lichi.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा