liik meaning in bundeli
लीक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लंबी रेखा, पगडंडी, मर्यादा, का अंडा
लीक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लंबा चला गया चिह्व , लकीर , रेखा , क्रि॰ प्र॰—खींचना
- गहरी पड़ी हुई लकीर
-
गाड़ी के पहिए से पड़ी हुई लकीर
उदाहरण
. लीक लीक गाड़ी चलै लीकै चलै कपूत । - चलते चलते बना हुआ रास्ते का निशान , ढुर्री , जैसे,— यही लोक पकड़े सीधे चले जाओ
-
महत्व या प्रतिष्टा , मर्यादा , नाम , यश
उदाहरण
. दंपति धरम आचरन नीका । अजहुँ गाव श्रुति जिन्हकैं लोका । -
बँधी हुई मर्यादा , लोकव्यवहार की बंधा हुई सीमा या व्यवस्था , लोकनियम
उदाहरण
. नँदनदन केदज नेह मेह जिन लोक लोक लापी । - बँधा हुई विधि , रीति , प्रथा , चाल , दस्तुर
- हद , प्रतिबध ९
-
कलंक की रेखा , धब्बा बदनामी , लाछन
उदाहरण
. तिहि देखत मेरी पट काढ़त लोक लगा तुम काज । -
गिनती के लिये लगाया हुआ चिह्न , गिनती , गणना
उदाहरण
. बारिदनाद जेठ सुत तासू । भट मह प्रथम लोक जग जासू ।
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मटियाले रंग की एक चिड़िया जो बत्तख से कुछ छोटी होती है
- दे॰ 'लोख'
लीक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलीक से संबंधित मुहावरे
लीक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चिन्ह, लकीर, रेखा, छुरी, गिनती के लिए लगभग हुआ चिह्न, हद, रीति, प्रथा
लीक के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जूँ का अंडा
लीक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पगडण्डी, गाड़ी के पहिये के चलने से बनी हुई रेखा 2. परम्परा, व्यवस्था. 3. किसी काम या बात के सम्बंध में निश्चित की हुई मर्यादा, सीम, हद
लीक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकीर; परम्परा परिपाटी
Noun, Feminine
- track; traditions, convention.
लीक के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गाड़ी की लीक
लीक के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
लकीर , रेखा
उदाहरण
. जावक लिलार ओठ अंजन की लीक सोहैं । -
मर्यादा ; प्रथा, रस्म रीति रिवाज; पथ , रास्ता; पहियों के चलने के चिह्न
उदाहरण
. तिनकी की लीके उर भू प जानी तौन है ।
लीक के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- आने-जाने से बना गहरा चिह्न; लकीर, रेखा; रस्म, रिवाज, प्रथा, चलन; मान-मर्यादा
लीक के मैथिली अर्थ
- दे. लीख
लीक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा