liin meaning in kumaoni
लीन के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- ध्यान मग्न, तन्मय, तत्पर
लीन के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- absorbed, engrossed
- merged
- vanished, disappeared
- hence लीनता (nf)
लीन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- लय को प्राप्त, जो किसी वस्तु में समा गया हो
- तन्मय, मग्न, डूबा हुआ
- बिलकुल लगा हुआ, तत्पर, जैसे,—कार्य में लीन होना
-
ख्याल में डूबा हुआ, घ्यानमग्न, अनुरक्त
उदाहरण
. अति ही चतुर सुजान जानमनि वा छवि पै भइ मैं लीना । - किसी के सहारे टिका हुआ
- लुप्त, छिपा हुआ
- अपने रूप का त्याग करके मिला हुआ, घुला हुआ, जैसे, जल में नमक , क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
लीन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलीन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलीन के अंगिका अर्थ
विशेषण
- तन्मय
लीन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मनुष्य की विष्ठा का ठोस खण्ड
Noun, Masculine
- solid part of human excrement.
लीन के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- समाहित, मग्न
लीन के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
तन्मय , डूबा हुआ
उदाहरण
. सिव विधान तप करेउ बहुत दिन तऊ पार नहि सा० १००२/पृ०/८० - आसक्त
लीन के मगही अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- एकाग्र; तन्मय, मग्न, मुग्ध; लुप्त, विलीन, किसी वस्तु में समाया हुआ
लीन के मैथिली अर्थ
विशेषण
- मग्न, डूबल, तत्पर
Adjective
- merged, dipped, absorbed.
लीन के मालवी अर्थ
विशेषण
- तन्मय, डूबा हुआ।
अन्य भारतीय भाषाओं में लीन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
लीन - ਲੀਨ
गुजराती अर्थ :
लीन - લીન
विलीन - વિલીન
तन्मय - તન્મય
तल्लीन - તલ્લીન
उर्दू अर्थ :
ग़र्क़ - غرق
कोंकणी अर्थ :
विरागळप
तनरी
लीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा