lipaTnaa meaning in hindi

लिपटना

लिपटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लिपटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • एक वस्तु का दूसरी को घेरकर उससे खूब सट जाना , किसी वस्तु से दृढ़तापूर्वक जा लगना , वेष्ठित करके संलग्न होना , चिमटना , जैसे,—साँप का पैर से लिपटना, बच्चे का माँ से लिपटना, लता का पेड़ से लिपटना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • गले लगना या आलिंगन करना

    उदाहरण
    . बच्चा मुझे देखते ही माँ से लिपट गया ।

  • गले लगना; आलिंगन करना
  • चारो ओर घेरते हुए सटना या लगना

    उदाहरण
    . अब सभी लच्छियों का ऊन लिपट गया ।

  • इस प्रकार लग जाना कि जल्दी न छूटे , चिपकना
  • सट जाना; चिपकना
  • गले लगना , आलिंगन करना , जैसे,—वह उससे लिपटकर रोने लगा
  • कार्य आदि में रत होना
  • किसी कार्य में मनोयोग से लग जाना
  • किसी काम में जी जान से लग जाना , तन्मय होकर प्रवृत्त होना , जैसे,—जिस काम में लिपटता हूँ, उसे पूरा करके छोड़ता हूँ
  • दखल देना , हस्तक्षेप करना
  • एक चीज का दूसरी चीज पर इस प्रकार लगना, सटना या संलग्न होना कि जल्दी दोनों अलग न हो सकें, जैसे-(क) पुत्र का पिता के गले से लिपटना, (ख) पैरों में कीचड़ लिपटना
  • किसी चीज का दूसरी चीज के चारों ओर घूमते हुए उसके साथ इस प्रकार लगना कि सहसा दोनों अलग न हो सकें, जैसे-लता का वृक्ष में लिपटना

लिपटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लिपटना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

लिपटना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to embrace
  • to cling, to coil around
  • to be smeared
  • to concentrate on a work

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा