lipaTnaa meaning in english

लिपटना

लिपटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लिपटना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to embrace
  • to cling, to coil around
  • to be smeared
  • to concentrate on a work

लिपटना के हिंदी अर्थ

लपटना

अकर्मक क्रिया

  • एक वस्तु का दूसरी को घेरकर उससे खूब सट जाना , किसी वस्तु से दृढ़तापूर्वक जा लगना , वेष्ठित करके संलग्न होना , चिमटना , जैसे,—साँप का पैर से लिपटना, बच्चे का माँ से लिपटना, लता का पेड़ से लिपटना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • गले लगना या आलिंगन करना

    उदाहरण
    . बच्चा मुझे देखते ही माँ से लिपट गया ।

  • गले लगना; आलिंगन करना
  • चारो ओर घेरते हुए सटना या लगना

    उदाहरण
    . अब सभी लच्छियों का ऊन लिपट गया ।

  • इस प्रकार लग जाना कि जल्दी न छूटे , चिपकना
  • सट जाना; चिपकना
  • गले लगना , आलिंगन करना , जैसे,—वह उससे लिपटकर रोने लगा
  • कार्य आदि में रत होना
  • किसी कार्य में मनोयोग से लग जाना
  • किसी काम में जी जान से लग जाना , तन्मय होकर प्रवृत्त होना , जैसे,—जिस काम में लिपटता हूँ, उसे पूरा करके छोड़ता हूँ
  • दखल देना , हस्तक्षेप करना
  • एक चीज का दूसरी चीज पर इस प्रकार लगना, सटना या संलग्न होना कि जल्दी दोनों अलग न हो सकें, जैसे-(क) पुत्र का पिता के गले से लिपटना, (ख) पैरों में कीचड़ लिपटना
  • किसी चीज का दूसरी चीज के चारों ओर घूमते हुए उसके साथ इस प्रकार लगना कि सहसा दोनों अलग न हो सकें, जैसे-लता का वृक्ष में लिपटना

लिपटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लिपटना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा