lipt meaning in english
लिप्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- engrossed, absorbed
- deeply attached, involved
- hence लिप्तता (nf)
लिप्त के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिस पर किसी गीली वस्तु (घुली मिट्टी, चंदन आदि) की तह चढ़ी हो, जिस पर लेप किया गया हो, लिपा हुआ, पुता हुआ, चर्चित
- जो लीपा गया हो, जिसकी पतली तह चढ़ी हो
- गाढ़ा लगा हुआ, ख़ूब संलग्न
-
ख़ूब तत्पर, लीन, अनुरक्त, फँसा हुआ
उदाहरण
. विषय भोग में लिप्त। - ज़हरीला किया हुआ, विषाक्त किया हुआ
- खाया हुआ, भक्षित
लिप्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलिप्त के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलिप्त के मैथिली अर्थ
विशेषण
- लेपल, लेभरल, सटल, प्रसित
Adjective
- smeared, anointed, attached, involved, entangled
लिप्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा