लिट्टी

लिट्टी के अर्थ :

लिट्टी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a small-sized लिट्ट

लिट्टी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • आटे के अंदर सत्तू आदि भरकर बनाई गई लड्डू की तरह गोल या थोड़ी चपटी मोटी रोटी जिसे आग पर सेंका जाए

    उदाहरण
    . साधु बाबा कुटिया के बाहर लिट्टी बना रहे हैं ।

लिट्टी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटा का गोल गोल बनाकर आग पर बिना तवा का पकाया हुआ

लिट्टी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आटे की गोल मोटी रोटी जो कंडे पर सेंकी जाती है

लिट्टी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आंटे की लोई में सत्तू भर कर आग पर सेका गया एक विशेष पकवान

लिट्टी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टिकिया

लिट्टी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (लिट्टा) सत्तू आदि भरकर आग पर सेंकी गोलाकार अथवा चिपटी रोटी, बाटी; फुटहरी; खटाई आदि के चूर्ण की मोटी रोटी जैसी ट्रिकिया; बच्चों के खेल में जीत का सूचकांक

लिट्टी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पेटमे सातु भरल झरकाओल रोटी

Noun

  • roasted cake stuffed with spices.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा