लोबान

लोबान के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

लोबान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (gum) benzoin, oil creosote

लोबान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष का सुगंधित गोंद

    विशेष
    . यह वृक्ष अफ्रीका के पूर्वी किनारे पर, सुमालीलैंड में अरब के दक्षिणी समुद्रतट पर होता है और वही से लोबान अनेक रुपों में भारतवर्ष में आता है। कुहुर जकर, कुहगुर उनस, कुहुर शफ, कुहुकशफा आदि इसी के भेद हैं। इनमें से कई दवा के काम में आते हैं। इनमें लोबानकशफा, जिसे धूप भी कहते हैं, भारतवर्ष में लोबान के नाम से बिकता है। यह गोंद वृक्ष की छाल के साथ लगा रहता है। अरब से लोबान बंबई आता है। वहाँ छाँट-छाँटकर उसके भेद किए जाते हैं। जो पीले रंग की बूँदा के रूप के साफ़ दाने होते हैं, वे कौड़िया कहलाते हैं। उनको छआँटकर योरोप भेज देते हैं तथा मिलाजुला और चूरा भारतवर्ष और चीन के लिए रख लेते हैं। एक और प्रकार का लोबान जावा, सुमात्रा आदि स्थानों से आता है, जिसे जाबी लोबान कहते हैं। योरोप में इससे एक प्रकार का क्षार बनाया जाताहै जिसे वैजोइक एसिड कहते हैं। लोबान प्रायः जलाने के काम में लाया जाता है, जिससे सुंगंधित धुआँ निकलता है। वैद्यक में कुहुरपलोबान का प्रयोग सुजाक में और जावी लोबान का प्रयोग खाँसी में होता है। यह अधिकतर मरहम के काम में लाया जाता है।

    उदाहरण
    . लोबान का प्रयोग दवा के रूप में भी होता है।

लोबान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष का निर्यास जिसे सुगंध के लिए जलाते हैं तथा दवा में भी काम आता है

लोबान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राल जो जलाने पर सुगंधित धुँआ छोड़ती है, ये मुस्लिम पीरों की अर्चना-वन्दना के समय धूप की तरह सुगन्ध के लिए जलायी जाती है तथा औषधियों के काम आती है

लोबान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक धूप

Noun

  • resin of Boswellia Serrota.

लोबान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सुगन्धित गोंद जो जलाने और दवा के काम आता है।

लोबान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा