लोढ़ी

लोढ़ी के अर्थ :

लोढ़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा लोढ़ा

लोढ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (Punjab) mid-winter Hindu festival in which bonfires are made, bonfire festival
  • the songs which is sung on the occasion of the said festival

लोढ़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकर संक्रान्ति से पहले वाले दिन का एक त्योहार जिसमें रात के समय अग्नि की पूजा होती है (पश्चिम), लोहड़ी
  • उक्त त्यौहार के उपलक्ष्य में गाए जाने वाले गीत
  • छोटा लोढ़ा

    उदाहरण
    . सीमा लोढ़ी से चटनी पीस रही है।

लोढ़ी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोढ़ी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा बट्टा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा