लोहार

लोहार के अर्थ :

लोहार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो लोहे का काम करती है

    विशेष
    . इस जाति के अनेक भेद हैं । उनमें से कुछ अपने को व्राह्मण कहते हैं और यज्ञोपवीत धारण करते हैं । उनकी अंतर्जातियों के नाम भी औझा आदि होते हैं । पर अधिकतर आचारहीन होते हैं और शूद्र माने जाति हैं । प्रत्येक अंतर्जाति का खान पान और विवाह संबंध पृथक् पृथक् होता है; और उनके नाम भी भिन्न होते हैं ।

लोहार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोहार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो लोहे की चीज बनाती हो

लोहार के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : 'लुहार'

लोहार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लोहे का उपकरण बनाने वाला

लोहार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का काम करने वाली एक उपजाति

लोहार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे के उपकरण बनाने वाली एक जाति;

    उदाहरण
    . लोहार अपना भाथी के आग में तपाके फार पिटता।

Noun, Masculine

  • iron smith caste.

लोहार के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक शिल्पी जाति जो लोहे की वस्तुएँ बनाती है; कृषि औजारों के लोहे के भाग को बनाने, मरम्मत करने का काम करने वाली एक जाति जो गाँवों में पवनियाँ में गिनी जाती है

लोहार के मैथिली अर्थ

  • लोहाक वस्तु बनओनिहार कारीगर

  • blacksmith.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा