lohaar meaning in maithili
लोहार के मैथिली अर्थ
- लोहाक वस्तु बनओनिहार कारीगर
- blacksmith.
लोहार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जाति जो लोहे का काम करती है
विशेष
. इस जाति के अनेक भेद हैं । उनमें से कुछ अपने को व्राह्मण कहते हैं और यज्ञोपवीत धारण करते हैं । उनकी अंतर्जातियों के नाम भी औझा आदि होते हैं । पर अधिकतर आचारहीन होते हैं और शूद्र माने जाति हैं । प्रत्येक अंतर्जाति का खान पान और विवाह संबंध पृथक् पृथक् होता है; और उनके नाम भी भिन्न होते हैं ।
लोहार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलोहार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति जो लोहे की चीज बनाती हो
लोहार के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : 'लुहार'
लोहार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- लोहे का उपकरण बनाने वाला
लोहार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे का काम करने वाली एक उपजाति
लोहार के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लोहे के उपकरण बनाने वाली एक जाति;
उदाहरण
. लोहार अपना भाथी के आग में तपाके फार पिटता।
Noun, Masculine
- iron smith caste.
लोहार के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- एक शिल्पी जाति जो लोहे की वस्तुएँ बनाती है; कृषि औजारों के लोहे के भाग को बनाने, मरम्मत करने का काम करने वाली एक जाति जो गाँवों में पवनियाँ में गिनी जाती है
लोहार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा