lo.ii meaning in braj
लोई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
गुथे आटे के गोल गोल खंड जिनको बेल कर रोटी या पूड़ी बनाई जाती है; ऊनी चादर, मोटा अलवान
उदाहरण
. दंपति गावै जमुना न्हा तन लोई लपटाई ।
लोई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a kind of thin woollen wrapper or blanket
- see लोइया
लोई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का कंबल जो पतले ऊन से बुना जाता है और कंबल से कुछ अधिक लंबा और चौड़ा होता है, इसकी बुनावट प्राय: दुसुत्ती की सी होती है
उदाहरण
. सीतलपाटी टाट, लोई कम्बल ऊन के । बची न एकौ हाट, खेस निवारहि आदिहै । - एक प्रकार का हलका ऊनी कंबल
-
गुँधे हुए आटे का उतना अंश जो एक रोटी मात्र के लिये निकालकर गोली के आकार का बनाया जाता है और जिसे बेलकर रोटी बनाते हैं
उदाहरण
. भाजी भावती है महा मोदक मही की शोभा पूरी रची है कर लोनाई बिधि लोई में । - रोटी बेलने के लिए बनाया हुआ आटे का पेड़ा
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लोग
उदाहरण
. बल बसदेव कुशल सबू लोई । अर्जुन यह सुन दीने रोई । . सूरश्याम मनहरण मनोहर गोकुल बसि मोहे सब लोई । . , नागर नवल कुँआर वर सुंदर मारग जात लेत मन गोई ।
लोई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलोई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुँथे हुए आटे का छोटा पिंड, जिससे रोटी बनायी जाती है. 2. लोक-लाज, शरम
लोई के गढ़वाली अर्थ
- खून, रक्त, लहू
- blood.
लोई के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रोटी बनाने के लिए बनाया गया गोल आकार
लोई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुंथे हुए आटे की गोल पिण्डी जिसको बेलकर रोटी, पूड़ी आदि बनायी जाती है, उबटन की सामग्री की पिण्डी जिससे बहुत छोटे बच्चों के शरीर को साफ किया जाता है
लोई के मगही अर्थ
संज्ञा
- (लोम) एक प्रकार का ऊनी ओढ़ना या पंबल
लोई के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गूँथे आटे का पेड़ा जिसे बेलकर रोटी बनाई जाती है, रक्त।
लोई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा