लोकोत्तर

लोकोत्तर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लोकोत्तर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • supernatural, transcendental
  • extra-worldly
  • extraordinary
  • hence लोकोत्तरता (nf)

लोकोत्तर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो इस लोक में होने वाले पदार्थों आदि से श्रेष्ठ हो, बहुत ही अद्भुत और विलक्षण, परलोक से संबंध रखने वाला, अलौकिक

    उदाहरण
    . यह कौन सी लोकोत्तर वस्तु है जिसके लिए तुम इतना अभिमान करते हो। . वहाँ एक योगी ने कई लोकोत्तर चमत्कार दिखलाए थे।

लोकोत्तर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोकोत्तर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अलौकिक, दिव्य

Adjective

  • super human, divine.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा