lolnaa meaning in magahi

लोलना

लोलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लोलना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आभूषण के लटकते लर या दाने घड़ी आदि का लटकता अंश, घंटी के बीच का लटकन जिसकी चोट या स्पर्श से आवाज़ निकलती है, पेंडुलम

लोलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • इधर-उधर लहराना या हिलना-डुलना

    उदाहरण
    . गागरि नागरि लिए पनिघट तें चली घरहिं आवलै । ग्रीवा डोलत लीचन लोलत हरि के चिकतहि चुरावै ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा