लोना

लोना के अर्थ :

लोना के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लोन्दा

लोना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • salty
  • pretty, pretty-looking
  • hence लोनापन (nm)

लोना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लवण, नमक
  • सौंदर्य, लावण्य

    उदाहरण
    . जो उन महँ देखेसि इक दासी। देखि लोन होय लोन बिलासी।

  • लौनी, मक्खन, नवनीत

हिंदी ; विशेषण

  • लवणयुक्त, नमकीन
  • सलोना, सुंदर

    उदाहरण
    . नाउन अति गुन खानि तौ बेगि बोलाइहो। करि सिंगार अति लोनि तौ बिहँसति आइहो। . लालन जोग लवन अति लोने। भे न भाई अस अहहि न होने।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रोग जो ईंट, पत्थर और मिट्टी की दीवारों में लगता है, नोना

    विशेष
    . इससे दीवार झड़ने लगती और कमज़ोर हो जाती है। थोड़े दिनों में उसमें गड्डे पड़ जाते हैं और वह कटकर गिर पड़ता है। यह रोग प्रायः नींव के पास के भाग में आरंभ होता है और ऊपर की और बढ़ता है।

  • वह धूल या मिट्टी जो लोना लगने पर दीवार से झड़कर गिरती है, यह खेत में डाली जाती है और खाद का काम देती है
  • नमकीन मिट्टी, जिससे शोरा बनाया जाता है
  • वह क्षार जो चने की पत्तियों पर इकट्ठा होता है और जिसके कारण उसकी पत्तियाँ चाटने पर खट्टी जान पड़ती है
  • एक प्रकार का कीड़ा जो घोंघा की जाति का होता है और प्रायः नाव के पेंदे में चपका हुआ मिलता है

    उदाहरण
    . बच्चा लकड़ी से लोना को कुरेद रहा है।

  • अमलोनी नामक घास जिसे रसायनी धातु सिद्ध करने के काम में लाते हैं

    उदाहरण
    . जहँ लोना विरवा कै जाती। कहि कै सँदेस आन को पाती। . कहाँ सो खोएहु विरवा लोना। जेहि तें होइ रुप औ सोना।


संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • फ़सल काटना

    उदाहरण
    . बीज बोई जोई अँत लोनिए सोइ समुझि यह बात नहिं चित धरई।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक कल्पित स्त्री जो जाति की चमार और जादू टोने में बहुत प्रवीण कही जाती है, नोना चमाइन

    उदाहरण
    . तू काँवरु परा बस टोना। भूला जोग छरा तोहि लोना।

लोना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोना से संबंधित मुहावरे

लोना के कन्नौजी अर्थ

  • सीलन के कारण दीवार या जमीन में लगने वाला नमक का अंश
  • नोना

लोना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • नमकीन ; दीवारों के पुरानी होने पर लगने वाला नोना , लुनई दीवार की मिट्टी

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दे० 'लोखरी'
  • तीतर जातीय पक्षी विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा