लोप

लोप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लोप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभाव. 2. लुप्त होने का भाव. 3. नाश

लोप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • disappearance
  • elimination
  • elision
  • obsolescence
  • hence लोपन (nm)

लोप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाश, क्षय, किसी चीज़ के अस्तित्व की समाप्ति

    उदाहरण
    . पर्यावरण की देखभाल न करने से सृष्टि के विनाश की संभावना है।

  • ग़ायब, लुप्त, अदृश्य
  • विच्छेद

    उदाहरण
    . कर्म का लोप होना

  • अदर्शन, अभाव
  • व्याकरण के चार प्रधान नियमों में से एक, जिसके अनुसार शब्द के साधन में किसी वर्ण को उड़ा देते हैं

    उदाहरण
    . अभिधान में अ का लोप करके पिधान शब्द बनाया जाता है।

  • छिपना, अंतर्धान होना, विलुप्त होने की क्रिया, अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . बहु बरषि आयुघ बारिधर सम दियो पटरथ लोप कै।

  • तोड़ना, भंग
  • अतिक्रमण, उल्लंघन
  • अवहेलना, उपेक्षा
  • व्याकुलता, आकुलता

लोप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अदृश्य, लुप्त, गायब, जो दिखाई न दे, अगोचर, जो देखा न जा सके

लोप के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • ओझल, अदृश्य, विलीन

लोप के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • लिपाई करना , गोबर आदि से लीपना

    उदाहरण
    . आँगन लोपौ चौक पुरायो ।


पुल्लिंग

  • लय ; अभाव ; विच्छेद ; नाश

    उदाहरण
    . अति कोय सातुक लोप के यह घोर साप तिन्हें दई ।

लोप के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • दे. 'अलोप'

लोप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाश, उच्छेद

Noun

  • extinction, omission,disappearance.

लोप के मालवी अर्थ

विशेषण

  • गायब, छिपना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा